अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लोग बॉलीवुड स्टार्स पर बुरी तरह से भड़के हुए हैं। खासकर स्टार्स किड्स को लोग सबसे ज्यादा निशाने पर ले रहे हैं। बीते दिनों जब भाजपा सांसद रवि किशन ने संसद में कहा था 'पड़ोसी देशों से ड्रग्स की तस्करी हो रही है और यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है। ये फिल्म इंडस्ट्री में भी पहुंच चुका है और एनसीबी इसकी जांच कर रही है।' इस पर जया बच्चन ने उन्हें थाली में छेद करने वाला शख्स बता दिया था। बात बढ़ी तो इस पर बॉलीवुड की कुछ हस्तियां जया बच्चन के समर्थन में आ गईं। सोनम कपूर ने यहां तक कह दिया कि वो बड़े होकर जया बच्चन की तरह बनना चाहती हैं। इस बात पर लोगों ने सोनम को ट्रोल करना शुरू कर दिया।