हिंदी फिल्मों के महान फिल्मकार और अभिनेता राज कपूर के बाद अगर शोमैन किसी और को कहा जाता है तो वह हैं फिल्मकार सुभाष घई। इसका कारण तो बिल्कुल साफ है। उन्होंने अपने पूरे फिल्मी करियर में गिनी चुनी फिल्मों का ही निर्देशन किया है और उनकी शुरुआती लगभग सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुईं। यह भी बात ज्ञात है कि सुभाष फिल्मों में हीरो बनने आए थे लेकिन जब उनका सिक्का वहां नहीं चला तो उन्होंने कैमरे के सामने आने का हठ त्याग कर कैमरे के पीछे रहकर ही अपने काम को अंजाम देना सही समझा। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं कि कौन सी फिल्मों ने सुभाष को शोमैन का दर्जा दिलाया।