अभिनेता सनी देओल 19 अक्तूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड फिल्में हो या असल जिंदगी हो, सनी देओल अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। वो अपने दमदार अभिनय के लिए तो जाने ही जाते हैं साथ ही उनके डायलॉग्स पर भी खूब तालियां बजती हैं। आज भी उनकी फिल्मों के डायलॉग सिनेप्रेमियों को याद है। तो चलिए इसी कड़ी में ऐसे ही दमदार डायलॉग्स से फिर से रूबरू करवाते हैं।