देश में बजट एयरलाइन एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन गोपीनाथ के जीवन पर बनी मेगा बजट फिल्म की रिलीज टल गई है। इस फिल्म को सीधे ओटीटी पर 30 अक्टूबर को रिलीज होना था लेकिन फिल्म को भारतीय वायु सेना का अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करने में हुई देरी के चलते अब ये नई तारीख पर रिलीज होगी। वायुसेना ने हाल ही में एक नोटिस जारी कर सभी फिल्म निर्माताओं को वायुसेना संबंधित किसी भी सामग्री को फिल्म या वेब सीरीज में पेश करने से पहले उनसे अनुमति लेने को कहा है।