अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई को अभी तक हत्या का सुराग नहीं लग पाया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने अब आत्महत्या के लिए उकसाने के एंगल से जांच शुरू की है। यही वजह है कि ड्रग्स एंगल की जांच में तेजी आई है। इस बीच बुधवार को रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत से दूसरे दिन भी पूछताछ की गई। इंद्रजीत बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे पुलिस सुरक्षा में डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे। सीबीआई की टीम यहीं पर ठहरी हुई है।