बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई की जांच जारी है। एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ जाने के बाद सीबीआई दिवंगत अभिनेता के मामले की आत्महत्या के पहलू से भी जांच कर रही है। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच कर रही सीबीआई की टीम ने उन मीडिया रिपोर्ट को 'काल्पनिक' और 'त्रुटिपूर्ण' करार दिया, जिनमें दावा किया गया है कि एजेंसी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपनी जांच पूरी कर ली है।