सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग को हरी झंडी देने के साथ ही मुंबई में उन लोगों के तौर तरीके बदलने लगे हैं, जो कुछ दिन पहले तक सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर खूब सक्रिय रहे। अब तक की सभी पूछताछों और छानबीनों का विश्लेषण अब शुरुआत से सीबीआई करेगी। हमने आपके लिए बनाई है उन लोगों की लिस्ट जो कभी न कभी किसी न किसी रूप से सुशांत की जिंदगी को चलाने में उनके साथी रहे। कहने को तो ये सब सुशांत के मैनेजर रहे, लेकिन इन्होंने अब तक क्या क्या मैनेज किया, वह तो सीबीआई जांच से ही पता चलेगा।