सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई इन दिनों उनकी बहनों से भी पूछताछ कर रही है। ऐसे में दिवंगत अभिनेता की निजी जिंदगी के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में मिला था। जिस समय उनकी मौत हुई उस समय उनकी बहन मीतू सिंह मुंबई में मौजूद थीं। ऐसे में सीबीआई से पूछताछ के दौरान मीतू ने बताया कि आठ जून से लेकर 14 जून तक क्या-क्या हुआ।