सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती ड्रग्स का सेवन और लेन-देन करने की वजह से भायखला जेल में बंद हैं। एनसीबी ने बीते दिनों रिया और उनके भाई शौविक सहित कई लोगों को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। वहीं बुधवार (23 सितबंर) को रिया चक्रवर्ती और शौविक की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन भारी बारिश की वजह से कोर्ट नहीं खुला, जिसके कारण सुनवाई को टाल दिया गया। इस बीच बताया जा रहा है कि रिया ने अपनी याचिका में सुशांत सिंह राजपूत के बारे में हैरान कर देने वाली बातें कही हैं।