देश के 23 शहरों के 60 हजार लोगों के बीच हुए एक सर्वे से ये बात साबित हुई है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में नाम घसीटे जाने के बावजूद हिंदी सिनेमा की नंबर वन हीरोइन दीपिका पादुकोण पर लोगों का भरोसा कम नहीं हुआ है। मशहूर शख्सीयतों का ब्रांड के तौर पर आंकलन करने वाली संस्था इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स की ताजा टियारा रिपोर्ट में अमिताभ बच्चन को लोगों ने सबसे भरोसेमंद ब्रांड माना है। दीपिका ठीक उनके और अक्षय कुमार के पीछे नंबर तीन पर हैं।