सात साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘रेस 2’ के बाद से एक सुपरहिट फिल्म की राह तक रही फिल्म निर्माण कंपनी टिप्स ने अब एक तेलुगु फिल्म की रीमेक बनाने का फैसला किया है। अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ और सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ से सबक लेते हुए टिप्स फिल्म्स ने इस बार इस फिल्म का निर्माण शुरू करने से पहले इसकी पटकथा पर जमकर मेहनत करने का फैसला किया है। यही नहीं, कंपनी का ये भी कहना है कि रीमेक फिल्म बनाना भी कम रिस्की काम नहीं है, और किसी हिट फिल्म की हिंदी रीमेक हिट ही होगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है।