भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कड़ी टक्कर देने में लगी हुई है। इस इंडस्ट्री के सितारे देशभर में पहचान बना चुके हैं। इन्हीं में से एक अभिनेत्री हैं आम्रपाली दुबे। आम्रपाली का नाम भोजपुरी की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम्रपाली दुबे ने हिंदी धारावाहिकों से डेब्यू किया था। लेकिन कुछ समय के बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्मों की ओर रुख किया और आज टॉप अभिनेत्रियों में शुमार होती हैं।