47वें हफ्ते की टीआरपी रैंकिंग सामने आ गई है। पर्दे पर बिग बॉस, तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे कई कार्यक्रम हैं, जो काफी लोकप्रिय हैं लेकिन टीआरपी में इन्होंने कौन सा स्थान हासिल किया है इस बात का पता पार्क की रिपोर्ट से चलता है। अगर लेटेस्ट वीक की टीआरपी रैंकिंग देखें तो स्टार प्लस के कार्यक्रम अनुपमां ने बाजी मारी है। शो के इम्प्रेशंस में भी इजाफा हुआ है। इन दिनों शो में वनराज और काव्या के अफेयर का सच जानने के बाद बा और बाकी सारे घरवाले परेशान है। वनराज ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया है। चलिए जानते हैं टॉप-5 में किस-किस को मिला स्थान?