पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हिंदी और मराठी सिनेमा के अभिनेता, निर्देशक और पटकथा लेखक अनंत महादेवन की फिल्म 'माई घाट: क्राइम नंबर 103/2005' को इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। यह फिल्म फेस्टिवल हर साल मई में आयोजित किया जाता है लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए विश्वव्यापी लॉकडाउन के बाद इस फेस्टिवल को स्थगित कर दिया गया था। अब इस फेस्टिवल के आयोजक इसका आयोजन ऑनलाइन करने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत सोमवार से हो रही है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए हर साल कई भारतीय फिल्मों का चुनाव किया जाता है। इस बार भारतीय फिल्मों का नेतृत्व अनंत नारायण महादेवन की मराठी फिल्म 'माई घाट: क्राइम नंबर 103/2005' कर रही है जिसका प्रदर्शन 25 जून यानी गुरुवार को किया जाएगा। यह फिल्म प्रभावती अम्मा की अपने बेटे उदय कुमार के न्याय के लिए लड़ी गई लड़ाई पर आधारित है, जिसमें उनके बेटे को वर्ष 2005 में तिरुवंतपुरम फोर्ट पुलिस स्टेशन में टॉर्चर करने के बाद मार दिया गया था। इसके बाद इस केस में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने दो पुलिसकर्मियों को सजा-ए-मौत दी थी।
इस फिल्म को पिछले साल भारतीय पैनोरमा सेक्शन में 50वें अंतरराष्ट्रीय गोवा फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया था जिसमें शानदार कलाकारी के लिए उषा जाधव को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए सिल्वर पीकॉक से नवाजा गया। पिछले साल सितंबर से दिसंबर के बीच में इस फिल्म ने सिंगापुर, न्यूयॉर्क, कोलकाता और केरल फिल्म फेस्टिवल में भी बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अवॉर्ड भी जीते। फिल्म के निर्देशक अनंत महादेवन ने प्रभावती अम्मा की कहानी को एक अखबार में पढ़ा था। उसके बाद ही वह इस केस के वकील से मिले और इस पर एक फिल्म बनाने का विचार दिमाग में आया।
अनंत महादेवन ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा, 'प्रभावती अम्मा ने केरल में जब पहली बार इस फिल्म को देखा तो उन्हें वही पुराने दिन याद आए। हालांकि, वह इस बात से खुश थीं कि इस केस में जो हिंसा हुई थी उसे मैंने कैमरे से दूर रखा। यह फिल्म मेरे और मेरी निर्माता मोहिनी गुप्ता की तरफ से उस परिवार को एक श्रद्धांजलि है। साथ ही हमने इस फिल्म की रॉयल्टी भी उनके साथ साझा की है।'
सलमान खान की मुंहबोली बहन बनी इस फिल्म में सोनू निगम की हीरोइन, जानिए कब, कहां और कैसे होगी रिलीज
हिंदी और मराठी सिनेमा के अभिनेता, निर्देशक और पटकथा लेखक अनंत महादेवन की फिल्म 'माई घाट: क्राइम नंबर 103/2005' को इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। यह फिल्म फेस्टिवल हर साल मई में आयोजित किया जाता है लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए विश्वव्यापी लॉकडाउन के बाद इस फेस्टिवल को स्थगित कर दिया गया था। अब इस फेस्टिवल के आयोजक इसका आयोजन ऑनलाइन करने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत सोमवार से हो रही है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए हर साल कई भारतीय फिल्मों का चुनाव किया जाता है। इस बार भारतीय फिल्मों का नेतृत्व अनंत नारायण महादेवन की मराठी फिल्म 'माई घाट: क्राइम नंबर 103/2005' कर रही है जिसका प्रदर्शन 25 जून यानी गुरुवार को किया जाएगा। यह फिल्म प्रभावती अम्मा की अपने बेटे उदय कुमार के न्याय के लिए लड़ी गई लड़ाई पर आधारित है, जिसमें उनके बेटे को वर्ष 2005 में तिरुवंतपुरम फोर्ट पुलिस स्टेशन में टॉर्चर करने के बाद मार दिया गया था। इसके बाद इस केस में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने दो पुलिसकर्मियों को सजा-ए-मौत दी थी।
उषा जाधव
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
इस फिल्म को पिछले साल भारतीय पैनोरमा सेक्शन में 50वें अंतरराष्ट्रीय गोवा फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया था जिसमें शानदार कलाकारी के लिए उषा जाधव को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए सिल्वर पीकॉक से नवाजा गया। पिछले साल सितंबर से दिसंबर के बीच में इस फिल्म ने सिंगापुर, न्यूयॉर्क, कोलकाता और केरल फिल्म फेस्टिवल में भी बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अवॉर्ड भी जीते। फिल्म के निर्देशक अनंत महादेवन ने प्रभावती अम्मा की कहानी को एक अखबार में पढ़ा था। उसके बाद ही वह इस केस के वकील से मिले और इस पर एक फिल्म बनाने का विचार दिमाग में आया।
अनंत महादेवन ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा, 'प्रभावती अम्मा ने केरल में जब पहली बार इस फिल्म को देखा तो उन्हें वही पुराने दिन याद आए। हालांकि, वह इस बात से खुश थीं कि इस केस में जो हिंसा हुई थी उसे मैंने कैमरे से दूर रखा। यह फिल्म मेरे और मेरी निर्माता मोहिनी गुप्ता की तरफ से उस परिवार को एक श्रद्धांजलि है। साथ ही हमने इस फिल्म की रॉयल्टी भी उनके साथ साझा की है।'
सलमान खान की मुंहबोली बहन बनी इस फिल्म में सोनू निगम की हीरोइन, जानिए कब, कहां और कैसे होगी रिलीज