पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रही है। फिलहाल इससे बचने का एक ही तरीका है सोशल डिस्टेंसिंग। बॉलीवुड सितारों ने इस मौके पर सभी को जागरूक करने का काम किया। सोशल मीडिया के जरिए वो अपने प्रशंसकों से सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करने के लिए कह रहे हैं। एक ओर सभी लोग कोरोना से परेशान हैं तो वहीं इस बीच एक और 'वायरस' तेजी से फैलता जा रहा है। इस बारे में अभिनेत्री विद्या बालन बता रही हैं साथ ही इससे कैसे बचा जा सकता है इसका भी जिक्र उन्होंने किया।