फिल्म और संगीत निर्देशक विशाल भारद्वाज का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री काम करने के लिए बेहद खूबसूरत जगह है जहां फिल्म का यूनिट परिवार बन जाता है। उनका कहना है कि यहां 'इनसाइड या आउटसाइड' से ज्यादा प्रतिभा की पूछ होती है। मौजूदा दौर में जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कई तरह के विवादों में घिरी है। कई बड़े सितारे आरोपों के घेरे में हैं और यहां के कामकाज के तरीके को लेकर इंडस्ट्री से जुड़े कई स्टार ही सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे वक्त में विशाल भारद्वाज एक अलग तस्वीर सामने रखते हैं।