याहू ने साल 2020 की अपनी रिव्यू लिस्ट (Yahoo 2020 Year in Review) जारी कर दी है। इस लिस्ट में इस साल सितारों से लेकर किन इवेंट्स ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी उसका जिक्र है। वहीं रिव्यू लिस्ट में इस साल सबसे अधिक सर्च किए गए पुरुष सितारे में सबसे ऊपर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का नाम है। आगे बताते हैं आपको पूरी लिस्ट...