देश की सबसे बड़ी फिल्म निर्माता कंपनियों में से एक यशराज फिल्म्स भी मार्वेल सिने यूनिवर्स यानी एमसीयू की तरह कुछ बड़ा करने की फिराक में है। जानकारी के मुताबिक यशराज फिल्म्स स्टूडियोज अपने सभी फिल्मी जासूसों को लपेटकर एक फिल्म में लाने की जुगाड़ में है। इसका सिलसिला अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से ही शुरू होगा जिसकी शूटिंग वह इस वक्त यशराज फिल्म्स स्टूडियोज में ही बड़े बड़े बालों के साथ कर रहे हैं।