हॉलीवुड के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर विदेश ही नहीं भारत में भी बहुत मशहूर हैं। 26 साल की उम्र में जस्टिन ने इतनी शोहरत कमाई है कि बॉलीवुड स्टार्स भी उनके आगे फीके पड़ते हैं । जस्टिन 12 साल की उम्र से गा रहे हैं। इतना ही नहीं जस्टिन यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सबस्क्राइबर्स बनाने वाले पहले मेल सिंगर हैं। जस्टिन को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनकी मां पैटी मैलेटी का बहुत बड़ा योगदान है।