नेटफ्लिक्स और करण जौहर के बीच कुछ तो ऐसा पका है जिसने नेटफ्लिक्स के नियमित ग्राहकों के लिए ओटीटी देखना दुश्वार करने की ठान सी रखी है। साल की शुरूआत हुई थी ‘घोस्ट स्टोरीज’ से और भगवान करे कि नेटफ्लिक्स इस साल अब करण जौहर की कंपनी के शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के बाद कुछ और न दिखाए इस साल के आखिर तक। वैसे तो शनिवार को दर्शकों के सब्र का इम्तिहान ‘कुली नंबर वन’ के ट्रेलर ने भी लिया जिसमें गोविंदा की नकल करते दिखे वरुण धवन ने फिल्म के इंतजार का सारा मजा किरकिरा कर दिया, लेकिन फिलहाल बात शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ की ही करते हैं।