19 अगस्त 1994 की तारीख हिंदी सिनेमा की यात्रा में मील का पत्थर जैसी है। इस दिन रिलीज हुई सलमान खान और श्रीदेवी की फिल्म 'चांद का टुकड़ा' सुपरफ्लॉप फिल्म रही। और, इसी दिन रिलीज हुई मिथुन चक्रवर्ती, अतुल अग्निहोत्री और पूजा भट्ट की फिल्म 'नाराज' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत के हिसाब से शानदार कारोबार किया। ये उन दिनों की बात है जब अतुल अग्निहोत्री अक्सर सलमान खान की बहन अलवीरा के साथ बांद्रा में दिख जाते थे और दोनों का रिश्ता परवान चढ़ रहा था। अतुल और अलवीरा ने 1996 में शादी की और अब दोनों के अयान व अलीजेह नाम के दो बच्चे भी हैं। सलमान खान और मिथुन चक्रवर्ती के रिश्ते भी बहुत ही भावुक रिश्ते रहे हैं। मुंबई में शूटिंग करते समय मिथुन को अगर अब भी पता चल जाए कि आसपास कहीं सलमान की शूटिंग चल रही है तो वह बीच में ब्रेक लेकर उनसे मिलने जरूर चले जाते हैं। सलमान भी मिथुन को बहुत प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। दोनों के बॉक्स ऑफिस पर हुए इस मुकाबले में से मिथुन वाली फिल्म 'नाराज' आज के बाइस्कोप की फिल्म है।