छोटे पर्दे की बेहद मशहूर और लोकप्रिय अभिनेत्री अविका गौर को उनके 'बालिका वधु' में निभाए गए किरदार 'आनंदी' के नाम से जाना जाता है। अविका गौर बहुत छोटी उम्र से ही पर्दे पर राज करने लगी थीं। लेकिन बड़े होते- होते अविका को भी हर अभिनेता की तरह ही संघर्षों से होकर गुजरना पड़ा है। अब हाल ही में अविका ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने संघर्ष के बारे में बताया है।