छोटे पर्दे के कई शो हैं जो हर दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। इन शो की लोकप्रियता का पता उनकी टीआरपी के जरिए चलता है। कौन सा शो सबसे ज्यादा दर्शकों को पसंद आया इसका पता ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) की लिस्ट के जरिए चलता है। पिछले हफ्ते कौन से टीवी शो टॉप पांच में रहे उसकी लिस्ट बार्क ने जारी कर दी है।