टीआरपी स्कैम के शोर-शराबे के बीच ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल ने 40वें हफ्ते की रेटिंग जारी कर दी है। इस बार बार्क इंडिया रेटिंग लिस्ट में कुछ खास बड़े बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। पिछले कई हफ्तों की तरह इस बार भी टीआरपी में जीटीवी का शो 'कुंडली भाग्य' में बाजी मारते हुए पहले स्थान पर जगह बनाई है। वहीं सलमान खान के शो बिग बॉस का टॉम 5 में कोई नामों-निशान भी नहीं है। आगे की स्लाइड में देखिए इस हफ्ते के टॉप पांच सीरियल्स...