ड्रग्स कनेक्शन में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के नाम ने सभी को चौंका दिया। नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो ने भारती सिंह के घर पर छापेमारी की थी और 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया। फिलहाल ड्रग्स मामले में भारती और हर्ष को जमानत मिल गई है। ड्रग्स कनेक्शन में नाम आने के बाद सोशल मीडिया पर भारती पर बने मीम्स की बाढ़ है। इस पर टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।