धर्मा प्रोडक्शंस की हॉरर जॉनर फिल्म 'भूत पार्ट वन-द हॉन्टेड शिप' के ट्रेलर लॉन्च पर करण जौहर सवालों के निशाने पर रहे। अक्सर नेपोटिज्म (वंशवाद), अभिनेत्रियों की फीस और कंगना से उनकी झड़प से जुड़े सवालों से घिरे रहने वाले करण पर इस बार इस्लामोफोबिया फैलाने का आरोप लगा। करण जौहर ने इस आरोप से इंकार तो किया लेकिन इस अजब संकट से निकलने के लिए उन्हें जमकर सफाई देनी पड़ी।