बिग बॉस 13 में हिमांशी खुराना आसिम रियाज की कनेक्शन बनकर आई हैं। उन्होंने घर में आते ही अरहान खान के बारे में ढेर सारे खुलासे किए। हिमांशी खुराना ने विशाल आदित्य सिंह और आसिम रियाज से अरहान और रश्मि के बारे में बताया। बीते दिनों शो के अंदर उन्होंने कहा था कि,'अरहान ने मैसेज भिजवाया है कि वह रश्मि की वजह से बहुत परेशान है। आसिम को बोलना कि उसने मेरी दोस्ती निभाई है। आसिम ही था जिसने रश्मि को याद दिलाया था कि जब सिद्धार्थ ने उसकी शर्ट फाड़ी तो तू उसको भूल गई है। अरहान मेरे सामने खूब रोया।' अब इस पूरे मामले में अरहान खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।