'बिग बॉस 13' में घर के मजबूत कंटेस्टेंट की बात की जाए तो रश्मि देसाई उनमें से एक हैं। शो में रश्मि के साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड अरहान खान भी हैं। सलमान के सामने रश्मि ने बताया था कि उन्हें हर साल इस शो का ऑफर मिलता था लेकिन वो हर बार मना कर देती थीं। सलमान खुद भी बता चुके हैं कि वो रश्मि को कई सालों से जानते हैं। इस बीच सलमान और रश्मि का एक एड फिल्म वायरल हो रहा है जो करीब नौ साल पुराना बताया जा रहा है।