बिग बॉस 13 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। शो में रोज नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते रहते हैं। शो में सबसे ज्यादा खास होता है वीकेंड का वार। वीकेंड का वार में सलमान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं। तो वहीं हर हफ्ते एक ना एक इविक्शन भी होता है। कभी-कभी शो में ट्विस्ट आ जाता है और इविक्शन नहीं भी होता। इस बार भी वीकेंड का वार बेहद खास रहा। जिसमें सलमान ने आसिम-हिमांशी की जमकर क्लास लगाई। तो वहीं पंजाब की कटरीना शहनाज कौर गिल फूट-फूटकर रोईं।