बिग बॉस का सीजन 14 शुरुआत से ही नए- नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लेकर आ रहा है। इस सीजन में वो देखने को मिला है जो अब तक किसी भी सीजन में देखने को नहीं मिला था। इस सीजन में घर में नए सदस्यों के साथ ही पुराने यानी बीते सीजन सदस्य भी सीनियर्स के रूप में आए। जिनमें सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान शामिल थे। बीते एपिसोड में बिग बॉस ने सीनियर्स को भी बाहर जाने के लिए जिससे मामला काफी इमोशनल और गमगीन हो गया।