सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 14 में इन दिनों कई धमाकेदार घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं। आम कंटेस्टेंट्स के अलावा कुछ समय के लिए इस बार शो का हिस्सा पूर्व सीजन के कंटेस्टेंट्स भी हैं। यह कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान हैं। शो में इन तीनों को तुफानी सीनियर्स का दर्जा मिला हुआ है। अब शो में सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान एक-दूसरे से भीड़ गए हैं।