टेलीविजन का चर्चित रियलटी शो बिग बॉस 14 इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है। प्रतियोगियों के बीच हो रहे लड़ाई-झगड़े की वजह से बिग बॉस का घर एक बार फिर से अखाड़ा बन गया। इसके साथ ही घर में कंटेस्टेंट अपनी निजी जिंदगी को लेकर रोज नए खुलासे कर रहे हैं। इस बीच एजाज खान ने बताया है कि उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ चार हजार रह गए थे।