बिग बॉस 14 में इस हफ्ते डबल एविक्शन हुआ। घर के दो सदस्य निशांत सिंह मलकानी और कविता कौशिक शो से बाहर हो गए। निशांत को घरवालों के वोट के आधार पर बाहर किया गया जबकि कविता को दर्शकों के सबसे कम वोट मिलने पर बेघर होना पड़ा। घर से निकलने के बाद अब निशांत ने अपना एक वीडियो मैसेज जारी किया है जिसमें वे फैसले से खुश नहीं दिख रहे हैं।