बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान एक बार फिर से खूब मस्ती और मजाक देखने को मिला। साथ ही सलमान खान की डांट तो थी ही। शनिवार प्रसारित एपिसोड में सबसे पहले रेमो डिसूजा, पुनीत पाठक, शक्ति मोहन और सलमान युसूफ खान ने एक खास परफॉर्मेंस दी। सलमान इन मेहमानों से घरवालों को मिलवाते हैं।