टीवी पर 22 नवंबर को शुरू हुए अलौकिक शक्तियों से प्रेरित काल्पनिक धारावाहिक 'ब्रह्मराक्षस 2' में ब्रह्मराक्षस का किरदार निभाने वाले अभिनेता के चेहरे से पर्दा उठ गया है। कयास लगाए जा रहे थे कि ब्रह्मराक्षस को इसके निर्माताओं ने स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स का इस्तेमाल करके बनाया है लेकिन हकीकत में इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने टीवी के एक लोकप्रिय अभिनेता का चुनाव किया है। आइए आको बताते हैं कौन है वह कलाकार और कैसे वह बनते हैं इस सीरीयल में 'ब्रह्मराक्षस'।