कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान भारत चीन सीमा पर गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प की घटना पर आधारित जिन फिल्मों की घोषणा की गई है, उनमें से एक फिल्म 'एलएसी' की शूटिंग कारगिल में शुरू हो गई है। यह एक डिजिटल फिल्म होगी जिसमें कुछ ही दिनों पहले टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन से बाहर हुए एक प्रतियोगी अभिनेता निशांत सिंह मलकानी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस घटना पर एक फिल्म बनाने का एलान अजय देवगन भी कर चुके हैं।