भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप फैलने से लोग काफी डरे हुए हैं। ऐसे में वह अपने घर से भी बहुत कम निकल रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस का प्रसार चीन से पूरी दुनिया में फैला है। ऐसे में हर देश की सरकार विदेशी यात्रियों के अलावा पायलेटों और फ्लाइट में काम करने वाले क्रू पर विशेष ध्यान दे रही है। इस बीच छोटे पर्दे की मशहूर हीरोइन दिव्यांका त्रिपाठी ने खुलासा किया है कि कोरोना वायरस के डर से उनके भाई से पास आने से लोग बच रहे हैं।