देश की सबसे कम उम्र की सास की अनोखी कहानी ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ ने छोटे परदे पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसमें एक ऐसी सास दिखाई गई, जो उम्र में अपने ससुराल की बहुओं से भी छोटी रहती है! अब यह शो एक दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां इसके कलाकारों ने 500वें एपिसोड की शूटिंग पूरी की।