टेलीविजन का सबसे चर्चित कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' हर हफ्ते लोगों को गुदगुदाता है। इस शो में हर हफ्ते फिल्म इंडस्ट्री से अलग- अलग सेलिब्रिटीज अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आते हैं। इस हफ्ते शो में अभिनेता अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं। अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। जिसके प्रमोशन के लिए अक्षय और कियारा दोनों कपिल के शो में आने वाले हैं।