बॉलीवुड सेलेब्स हों या टेलीविजन सेलिब्रिटी सभी देश दुनिया से जुड़े कई मुद्दों को लेकर अपनी राय सोशल मीडिया के जरिए बड़ी ही बेबाकी से रखते हैं। इसी के चलते कई बार ये सेलेब्स ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं। इसी कड़ी में हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा का भी नाम शामिल हो गया है। लेकिन कपिल ने भी अपने जवाब से ट्रोलर की बोलती बंद कर दी।