छत्तीसगढ़ के बस्तर की चर्चा आम तौर पर माओवादी हिंसा के लिए होती है लेकिन इन दिनों केबीसी सीजन 12 में करोड़पति बनने वाली अनूपा दास के कारण बस्तर चर्चा में है। अनूपा दास कहती हैं, "मैं पिछले 20 सालों से किसी प्रतियोगी की तरह कौन बनेगा करोड़पति की तैयारी कर रही थी और मैं न केवल केबीसी में पहुंची बल्कि मैंने एक करोड़ रुपये भी जीते। यह मेरे सपनों के सच होने की तरह है।"