अमिताभ बच्चन का रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 12 हर किन अपनी खास वजह से चर्चा में रहता है। इस शो में जहां आम लोग आकर अपने ज्ञान से किस्मत चमकाते हैं वहीं केबीसी में कुछ ऐसी हस्तियां भी आती हैं जिन्होंने देश और लोगों के कल्याण के कुछ न कुछ खास काम किया है। यह खास हस्तियां केबीसी के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में नजर आती हैं।