पिछले हफ्ते टीआरपी (TRP) में नंबर वन रहे टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक 'साथ निभाना साथिया 2' (Sath Nibhana Sathiya 2) के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है। धारावाहिक में कोकिलाबेन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रूपल पटेल (Rupal Patel) की शो से विदाई होने वाली है। हालांकि, निर्माताओं ने यह फैसला अचानक से नहीं लिया है। यह सौदा तो शो के शुरू होने से पहले ही तय हो चुका था। सूत्रों की मानें तो निर्माताओं ने रूपल को शुरुआती 20 एपिसोड के लिए साइन किया था। अब वह 20 एपीसोड खत्म हो चले हैं इसलिए रूपल का इस शो से जाना तय है।