भोजपुरी का जलवा अब पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है। टेलीविजन पर रानी चटर्जी का कमाल शुरू ही हो चुका है। अब बारी है उनकी टक्कर में उतर रहीं मोनालिसा की। दिसंबर में तमाम और नए धारावाहिक भी कमर कस रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि दिसंबर के महीने में कौन से नए नए धारावाहिक टीवी पर दस्तक देंगे?