निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर का सीरियल 'रामायण' का प्रसारण फिर से शुरू हो गया है। लॉकडाउन को लेकर इन दिनों सभी अपने घरों में हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर ये मांग उठी थी कि 'रामायण' और 'महाभारत' का प्रसारण किया जाना चाहिए। अब जब यह सीरियल फिर से टीवी पर दिखाया जा रहा है तो इसके सभी सितारे भी चर्चा में आ गए हैं।