रामानंद सागर के 'रामायण' ने सालों बाद भी लोकप्रियता के मामले में सभी सीरियल को पीछे छोड़ दिया है। अब 'उत्तर रामायण' की कहानी शुरू हो चुकी है। जहां लव-कुश की कहानी विस्तार से दिखाई जा रही है। ऐसे में सीरियल के अभिनेता भी चर्चा में आ गए हैं। 'उत्तर रामायण' में स्वप्निल जोशी ने बतौर बाल कलाकार कुश का किरदार निभाया था।