छोटे परदे के धारावाहिकों की शूटिंग में कोरोना को लेकर आए व्यवधान का सबसे पहला असर स्टार प्लस पर पड़ा है। स्टार प्लस का नया धारावाहिक अनुपमा अपने तय समय पर लॉन्च नहीं हो सका। अब इसकी जगह स्टार प्लस ने आने वाले सोमवार से एक ऐसा धारावाहिक प्रसारित करने का फैसला किया है, जिसका ट्रेलर देखकर ही लगता है कि ये एक डिब्बाबंद सीरियल को मिला पुनर्जीवन है।