टीवी का लोकप्रिय धारावाहिक 'कुबूल है' अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है। लेकिन, इस रोमांटिक ड्रामा शो की वापसी इस बार टीवी पर नहीं, बल्कि ओटीटी पर होगी जिसमें करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति पहले की तरह की मुख्य भूमिकाएं निभाते हुए नजर आएंगे। इन दोनों मुख्य कलाकारों के अलावा आरिफ जकारिया और मंदिरा बेदी भी अहम भूमिकाओं में होंगे।