90 के दशक के सबसे मशहूर टीवी शोज में एक 'हम पांच' फिर एक बार लोगों का मनोरंजन कर रहा है। यह शो पहली बार 25 साल पहले प्रकाशित हुआ था। यह एकता कपूर के शुरुआती शोज में से एक है। इस शो ने निर्माता निर्देशक से लेकर कलाकारों को भी खूब शोहरत प्रदान की। शो में पांच बेटियों की कहानी दिखाई गई है। प्रत्येक बेटी का एक दिलचस्प किरदार होता है। इस शो में शोमा आनंद ने इन बेटियों की मां और थोड़ी कंफ्यूज महिला का किरदार अदा किया है।