Web Series Review: ए सूटेबल ब्वॉय
कलाकार: ईशान खट्टर, तब्बू, तान्या मानिकताला, माहिरा कक्कड़, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, दानिश रजवी, नमित दास, राम कपूर, रणदीप हुड्डा आदि।
निर्देशक: मीरा नायर
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
रेटिंग: ***1/2
कलाकार: ईशान खट्टर, तब्बू, तान्या मानिकताला, माहिरा कक्कड़, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, दानिश रजवी, नमित दास, राम कपूर, रणदीप हुड्डा आदि।
निर्देशक: मीरा नायर
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
रेटिंग: ***1/2
मीरा नायर से कुछ दिन पहले बात हुई तो उन्होंने ही बताया था कि विक्रम सेठ के उपन्यास ‘ए सूटेबल ब्वॉय’ पर सीरीज बनने के दौरान वह बीच में न कूदतीं तो ये किसी ‘गोरे’ के निर्देशन में बन रही होती। उपन्यास पर छह एपिसोड की वेब सीरीज लिखी भी ‘गोरे’ ने ही है। एंड्रयू डैविएस इसके पहले चर्चित उपन्यासों ‘वार एंड पीस’ और ‘लेस मिसरेबल्स’ पर पटकथाएं लिख चुके हैं, यहां भी उनका लेखन वैसा ही है। वेब सीरीज ‘ए सूटेबल ब्वॉय’ इतिहास का दस्तावेज तो नहीं है लेकिन नया संविधान लागू होने के ठीक बाद के समय में एक मस्जिद के सामने किसी धन्नासेठ का सिर्फ इसलिए मंदिर बनवा देना कि नमाज के वक्त वो काबा की तरफ रुख करें तो उन्हें सामने शिवलिंग नजर आए, इस सीरीज की अंतर्धारा है।